I think I love u

सब केहते है लडकीयो के ना का मतलब हा होता है,
पर फिर भी मुझे हा ही सूनना है,
'तेरी ना को मै कैसे हा समझू ,
I think I love u...।।
तेरा वो मुझे देख शरमाना,
मेरी आँखो मे आँखे डाल यु ही घंटो मुझे देखे जाना,
कैसे मै अब किसी और को देखू,
I think I love u...।।
मेरी गलियो से तेरा गुजरना,
मै ना दिखू तो मेरे बारे मे पुछना,
किसी और के साथ दिखू तो तेरा वो जल जाना,
कैसे इसे बस 'तेरी इक  शरारत कहू,
I think I love u...।।
कुछ हो जाये मुझे तो तेरा वो रोज रोज मेरे घर आना,
मेरा खयाला रखते रखते खुद बिमार हो जाना,
मेरी हर गलती को तेरा माफ करना,
मुझे हर गलत रास्ते से खिंच तेरा मुझे सही रास्ते पर लाना,
कैसे इसे सिर्फ 'तेरी दोस्ती कहू,
I think I love u...।।

Comments

Post a Comment

Popular Posts